Anurag Thakur showing off his skipping skills at the launch of Fit India App | वनइंडिया हिंदी

2021-08-29 8

Union Minister Anurag Thakur is really working it, and how. The Union Sports Minister launched the Fit India mobile app, a personal trainer-cum-fitness guide, on the occasion of the second anniversary of the Fit India Movement here. A video from the even shows a fit-looking Thakur showing off his skipping skills at the launch—without skipping a beat.



केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर अचानक से इंटरनेट के स्टार हो गए है, रविवार 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में फिट इंडिया मुवमेंट के दो साल होने के मौके पर और राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर उन्होने 'फिट इंडिया मोबाइल एप' लॉन्‍च किया, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, इस मौके पर केंद्रीय खेल मंत्री ने अपनी रस्सी कूदने की कला का भी प्रदर्शन किया, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का रस्‍सी कूदने का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में अनुराग ठाकुर काफी देर तक और काफी प्रोफेशनल अंदाज में रस्सी कूदते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने केंद्रीय खेल मंत्री की हौसलाफजाई के लिए जमकर तालियां बजाईं।


#AnuragThakur #skipping #FitIndiaApp